मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

ईडी 'कागजी साँप' है -बिनॉय विश्वम

ईडी 'कागजी साँप'है -बिनॉय विश्वम तिरुवनंतपुरम। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की केरल इकाई के राज्य सचिव बिनॉय विश्वम ने तंज कसते हुए कहा है राज्य में चुनावी मौसम पूरे ज़ोरों पर है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया नोटिस बिल्कुल सही समय पर आया है। इसे उन्होंने लोगों को डराने के मकसद से बनाया गया महज़ एक "कागजी साँप" बताया। वह ईडी के केआईआईएफबी मसाला बॉन्ड मुद्दे के संबंध में मुख्यमंत्री, पूर्व वित्त मंत्री डॉ. टीएम थॉमस आइजैक और केआईआईएफबी के सीईओ को नोटिस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |