शनिवार, 26 सितंबर 2009

विधि के विधान की कारा


तोड़ना नही सम्भव है,
विधि के विधान की कारा
अपराजेय शक्ति है कलि की,
पाकर अवलंब तुम्हारा

श्रृंखला कठिन नियमो की,
विधना भी मुक्त नही है
वरदान कवच से धरणी ,
अभिशापित है यक्त नही है

हो अजेय शक्ति नतमस्तक ,
पौरुष बल ग्राह्य नही है
तप संयम मुक्ति विजय श्री ,
रोदन ही भाग्य नही है

डॉक्टर यशवीर सिंह चंदेल "राही"

2 टिप्‍पणियां:

Mishra Pankaj ने कहा…

विधि के विधान की अजीब कारा है भाई

मुकेश कुमार तिवारी ने कहा…

यशवीर जी,

विधि के विधान में बंधे हुये संसार की पीड़ा, व्यथा खूब उकेरी है।

श्री सुमन जी को अच्छी प्रस्तुति के लिये आभार!!

सादर,


मुकेश कुमार तिवारी

Share |