शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

सांसदों को निलंबित कर 60% जनता का मुंह बंद गया-राहुल गांधी

सांसदों को निलंबित कर 60% जनता का मुंह बंद गया-राहुल गांधी इडिया गठबंधन ने शुक्रवार को जंतर मंतर पर संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इंडिया गठबंधन आज पूरे देश में सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में राजधानी नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करके न सिर्फ उनका अपमान किया गया, बल्कि देश की 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद कर दिया गया। मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है,भाजपा जितनी नफरत फैलाएगी, इंडिया गठबंधन उतनी ही मोहब्बत, भाईचारा और एकता फैलाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में दो युवकों का कूदना सुरक्षा में चूक जरूर है, लेकिन इसकी वजह बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि निलंबित सांसद सिर्फ व्यक्ति नहीं, बल्कि वे हिंदुस्तान की जनता की आवाज हैं। आपने सिर्फ 150 सांसदों का अपमान नहीं किया है, बल्कि 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष