शनिवार, 20 जनवरी 2024
मोदी की गारंटी, युवाओं के लिए खतरे की घंटी- राहुल गांधी
मोदी की गारंटी, युवाओं के लिए खतरे की घंटी- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि कहां गया हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा? कहां गया रेलवे का निजीकरण न करने का भरोसा? उन्होंने कहा कि एक बात बिल्कुल साफ है, मोदी की गारंटी, युवाओं के लिए खतरे की घंटी है. हमें युवाओं के हक़, उनके साथ न्याय के लिए आवाज़ उठानी ही होगी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जब देश का हर तीसरा युवा बेरोज़गारी का शिकार है, तब प्रधानमंत्री ने एक बार फिर उनके साथ बड़ा धोखा किया है. इस बार धोखा आम परिवार से आने वाले, 18-18 घंटे मेहनत करने वाले उन छात्रों के साथ हुआ है, जो छोटे-छोटे किराए के कमरों में रह कर बड़े सपने देखते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि जहां रेलवे में लाखों पद खाली हैं, वहां 5 वर्षों के इंतजार के बाद मात्र 5696 पदों की भर्ती, प्रतियोगी छात्रों के साथ अन्याय है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रेलवे में भर्तियों को कम करने की नीति आखिर किसके फायदे के लिए बनाई जा रही है?
कांग्रेस नेता ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि कहां गया हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा? कहां गया रेलवे का निजीकरण न करने का भरोसा? उन्होंने कहा कि एक बात बिल्कुल साफ है, मोदी की गारंटी, युवाओं के लिए खतरे की घंटी है. हमें युवाओं के हक़, उनके साथ न्याय के लिए आवाज़ उठानी ही होगी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अरुणाचल प्रदेश पहुंच गई है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर की हिंसा आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा का नतीजा है. नॉर्थ ईस्ट भी भारत के अन्य राज्यों की तरह ही महत्वपूर्ण है, ये संदेश हम आपको देना चाहते हैं. भाजपा की विचारधारा को लगता है कि भारत को दिल्ली से चलना चाहिए. उनका मानना है कि देश में हर जगह हिंदी भाषा होनी चाहिए, लेकिन मेरा मानना है कि आपकी भाषा भी हिंदी जितनी ही महत्वपूर्ण है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..
सुमन
लोकसंघर्ष