रविवार, 18 फ़रवरी 2024
पंजाब-हरियाणा के बाद अब उ प्र में भी होगा इक्कीस फरवरी 'किसान आंदोलन - राकेश टिकैत
पंजाब-हरियाणा के बाद अब उ प्र में भी होगा इक्कीस फरवरी 'किसान आंदोलन - राकेश टिकैत
किसान नेता ने कहा- 21 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर कोई काम नहीं होगा. ट्रैक्टरों के साथ मार्च करेंगे. धरना दिया जाएगा. टिकैत ने इसके बाद एक और बड़ी घोषणा कर दी
पंजाब-हरियाणा में जारी किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धरना दिया जाएगा. चेतावनी दी कि किसानों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो फरवरी के आखिरी हफ्ते में दिल्ली के लिए ट्रैक्टर मार्च शुरू किया जाएगा.
मुजफ्फरनगर में महापंचायत के दौरान मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा,
अगर अटल-आडवाणी की सरकार होती तो हमारी बात मान ली जाती. ये सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. हमारी ये लड़ाई फसल और नसल बचाने की है. इस लड़ाई में लोग मारे भी जाएंगे. जहां भी गोली चलेगी, हम सामने रहेंगे.
21 फरवरी को जिला मुख्यालय पर कोई काम नहीं होगा. हम ट्रैक्टरों के साथ मार्च करेंगे. उसके बाद हमने 26 और 27 फरवरी को दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. हम अपने ट्रैक्टर SKM को देंगे. हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद बॉर्डर तक ट्रैक्टरों की कतार लगेगी. हर जिले और तहसील के लोग अपने ट्रैक्टरों के साथ सड़क पर खड़े होंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..
सुमन
लोकसंघर्ष