गुरुवार, 20 जून 2024
देखो चप्पल चली - बुरा न मानो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी पर वाराणसी में काफिले के दौरान कथित तौर पर चप्पल फेंकी गई जो उनकी एसयूवी गाड़ी के बोनट पर जाकर गिरी. इस घटना का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए हैं. अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद मंगलवार (18 जून) को पीएम मोदी पहली बार उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रम में भाग लिया और कई जगह लोगों को संबोधित भी किया. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के काफिले से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. जिसमें पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी वाहन से हटाता नजर आया.
पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले पर कथित तौर पर चप्पल फेंकी गई जो उनकी एसयूवी गाड़ी के बोनट पर जाकर गिरी.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेटप्रूफ गाड़ी पर वाराणसी में चप्पल फेंकी गई. वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी उस चप्पल को बोनट से उठाकर फेंकते हुए नजर आ रहा है.
मामले को लेकर क्या बोली कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत?
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वाराणसी से नरेंद्र मोदी सांसद है. वहां उनके खिलाफ भारी असंतोष है सिर्फ 1.5 लाख जीत की मार्जिन इसका प्रमाण भी है. वे देश में सबसे कम अंतर से जीतने वाले प्रधानमंत्री हैं उनकी कार पर चप्पल फेंकना ग़लत है, इसका समर्थन कोई नहीं कर रहा लेकिन लोगों के अंदर रोष और प्रतिकार को भी समझना होगा. बेबसी और बदहाली से उपजे इस गुस्से का समाधान करना काशी के सांसद का कर्तव्य है और यही लोकतंत्र की पहचान है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..
सुमन
लोकसंघर्ष