सोमवार, 9 सितंबर 2024

देश की आम जनता नरेंद्र मोदी को नाकार रही है - डी राजा

देश की आम जनता नरेंद्र मोदी को नाकार रही है - डी राजा .भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने गठबंधन के तहत के चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. डी राजा ने कहा कि बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए मजबूत गठबंधन की जरूरत है. रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने शनिवार को रांची पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश भर में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ गिर रहा है. देश की आम जनता नरेंद्र मोदी को नाकार रही है.पीएम मोदी के 400 पार का नारा भी खोखला साबित हुआ है.उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भाजपा विधानसभा चुनाव हारने जा रही है. झारखंड में मजबूत गठबंधन की जरूरत डी राजा ने कहा कि ऐसे में झारखंड में भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए मजबूत महागठबंधन की जरूरत है. डी राजा ने कहा कि आज महंगाई, बेकारी, भुखमरी से जनता त्रस्त है, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार के एजेंडे में ये मुद्दे है ही नहीं. बांग्लादेशी घुसपैठ पर दिया बयान सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के नेता बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला लगातार उठा रहे हैं, जबकि राज्य में सबसे ज्यादा शासन करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी ही है. उन्होंने कहा कि अगर देश में घुसपैठ हो रहा है तो इसके लिए देश के गृह मंत्री जिम्मेवार हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या देश का गृह मंत्री सोया हुआ है या वह घुसपैठियों से मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि कोई भी विदेशी घुसपैठ अगर देश के किसी भाग में हो रहा है तो उसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेवार हैं. समाज के लोगों को बांटने का लगाया आरोप उन्होंने कहा कि झारखंड में विधानसभा के चुनाव को देखते हुए हिंदू -मुसलमान के नाम पर भाजपा नेताओं ने लोगों को बांटना का शुरू कर दिया है. जबकि महंगाई, बेकारी, बेरोजगारी और लाचारी भारतीय जनता पार्टी के लिए मुद्दे हैं ही नहीं. सीपीआई गठबंधन के साथ चुनाव लड़ना चाहती है उन्होंने कहा कि झारखंड में मजबूत महागठबंधन की जरूरत है, ताकि भाजपा की पराजय सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सीपीआई राज्य में गठबंधन के साथ मिलजुल कर चुनाव लड़ना चाहती है.राज्य सरकार और झामुमो-कांग्रेस को चाहिए कि वह सभी तरह के छोटे-बड़े समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक सूत्र में बांधकर एक मजबूत महागठबंधन बनाएं, ताकि भाजपा को सत्ता में आने से रोका जा सके. 20 से 25 विधानसभा सीट पर पार्टी की तैयारी- राज्य सचिव सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि सीपीआई झारखंड में विधानसभा की 20 से 25 सीटों पर तैयारी कर रही है. हमारी पार्टी चाहती है कि सम्मानजनक समझौता के तहत गठबंधन में चुनाव लड़ा जाए, जिसका फायदा गठबंधन को सभी विधानसभा क्षेत्र में मिलेगा. विपक्षी सेकुलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिए हम सबको सकारात्मक सोच के साथ पहल करनी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष