शनिवार, 21 सितंबर 2024

महामहिम ने अपने को आहत महसूस किया अथवा नहीं!

रामराजय... महामहिम के गृह राज्य ओडिशा में जहां डबल इंजन की संघी सरकार है, पुलिस थाने में यौन शोषण की वारदात हुई है. पुलिसकर्मियों ने सेना के अधिकारी की मंगेतर का अंडरगार्मेंट उतारा, इंस्पेक्टर नग्न हुआ! अभी पता नहीं चला है कि , महामहिम ने अपने को आहत महसूस किया अथवा नहीं! जनता ने बताया महामहिम जी तो फिलहाल किसी साधना में लीन लगती हैं..! विघ्न न डालें..! जय जगन्नाथ . डॉ बी एन सिंह .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष