मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
सरकार जब देखो तब अधिवक्ताओं की पिटाई करा देती है आज गाजियाबाद
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिससे कई वकील चोटिल हो गए. बताया जाता है कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े एक मामले में कुछ वकील जिला जज के पास पहुंचे थे. सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज से बदसलूकी कर दी. जिसके बाद जिला जजों ने कोर्ट परिसर में पुलिस बुला ली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने वकीलों पर कोर्ट रूम में ही लाठी चार्ज कर दिया. जिससे कई वकील चोटिल हो गए. इस घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश है. वहीं, जिला जजों ने कोर्ट रूम में कार्य का बहिष्कार कर दिया है. कोर्ट रूम में ही वकीलों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर खबर है कि इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..
सुमन
लोकसंघर्ष