सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
संघ महिलाओं के प्रति हुए अपराध की निंदा नहीं करता है सत्संग भवन में सेवादार ने बलात्कार की घटना
संघ महिलाओं के प्रति हुए अपराध की निंदा नहीं करता है सत्संग भवन में सेवादार ने बलात्कार की घटना।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से नाबालिगों के यौन उत्पीड़न का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक सत्संग भवन के अंदर काम करने वाले सेवादार ने लगातार दो नाबालिग लड़कियों से रेप किया. उसकी करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उनमें से एक पीड़ित लड़की गर्भवती हो गई. इसके बाद पुलिस ने सत्संग की जगह कुकर्म करने वाले बुजुर्ग सेवादार को गिरफ्तार कर लिया.
बुलंदशहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) शंकर प्रसाद ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के एक गांव में सत्संग भवन के बुजुर्ग 'सेवादार' को दो लड़कियों से कई बार बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सेवादार लड़कियों को कोई ऐसी दवा देता था, जिससे वे बेहोश हो जाती थीं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह शर्मनाक मामला तब प्रकाश में आया, जब एक पीड़ित लड़की गर्भवती हो गई. ASP सिटी शंकर प्रसाद ने पीटीआई को बताया कि स्याना थाना क्षेत्र के एक सत्संग भवन में 75 साल का मोहन लाल 'सेवादार' के तौर पर काम करता है. वहां मोहन लाल ने उसी गांव की रहने वाली 13 साल की दो लड़कियों से लगातार बलात्कार किया. वो लड़कियां वहां खेलने जाया करती थीं.
एएसपी के मुताबिक, लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला तब प्रकाश में आया जब एक लड़की के परिवार को पता चला कि वह गर्भवती है. किशोरी ने तब अपने परिवार को बताया कि मोहन लाल ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया है. सूत्रों ने बताया कि लड़कियों के साथ बलात्कार करने से पहले लाल उन्हें एक दवा देता था, जिससे वे बेहोश हो जाती थीं.
संघ का हिन्दुवत्व सिर्फ नफरत फैलाता है और उसका हिन्दू धर्म से कोई लेना देना नहीं है हिन्दुवत्व उसकी राजनीतिक विचारधारा है। जो मनुस्मृति पर आधारित है जिसमें ब्राम्हण क्षत्रिय व वैश्य के अतिरिक्त किसी भी जाति का कोई स्थान नहीं है। चुनाव जीतने के बाद सभी मुद्दों पर मौन धारण कर लेता है। अब संघ ने नए नारे की स्वीकृति दी है बटोगे तो कटोगे - कौन काटेगा और कौन कटेगा। संघ का यह नारा संविधान कानून व्यवस्था को भी चुनौती दे रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..
सुमन
लोकसंघर्ष