गुरुवार, 14 नवंबर 2024

बुल्डोजर बाबा अपने कार्यालय के नाम ठगी रोक नहीं पा रहे हैं

बुल्डोजर बाबा अपने कार्यालय के नाम ठगी रोक नहीं पा रहे हैं योगी के सचिव बनकर लगाते थे चूना, पुलिस ने दबोचे यूपी के 'हाईप्रोफाइल' ठग : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी एसटीएफ की टीम ने दो शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं. दोनों आरोपियों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी एसटीएफ की टीम ने दो शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं. दोनों आरोपियों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. जानकारी के अनुसार दोनों ठग मुख्यमंत्री के नाम पर जालसाजी करते थे. आपको बता दें कि दोनों आरोपी पीड़ितों के सामने खुद को मुख्यमंत्री का सचिव और संयुक्त सचिव बताया करते थे. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ ने प्रदीप दुबे निवासी जौनपुर और मान सिंह निवासी दुब्बगा, लखनऊ को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे. यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गऊ घाट इलाके थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से की गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से एक कार आधार कार्ड. मोबाइल व अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष