सोमवार, 18 नवंबर 2024

बुलडोजर बाबा के राज में चालीस करोड़ का गोमांस पकड़ा - हिन्दुवत्व वादी तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं

ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में पुलिस ने कई टन गौमांस बरामद किए हैं। जिसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से नष्ट कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि कटे हुए मांस की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। जनता का कहना है कि बाजार में गौमांस की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है। दादरी नागालैंड क्षेत्र के लुहारली टोल पर पुलिस ने एक ट्रक को छोड़ा और मांस के टुकड़े लेकर जांच के लिए भेजा। जांच में मांस के गौमांस होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना के आधार पर दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया। ट्रक में लदे मांस के टुकड़ों की जांच के लिए मथुरा लैब भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने दादरी के एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहड़ा रोड पर छापा मारा। पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार कोल्ड स्टोरेज के चैंबर नंबर-5 से करीब 153 टन पैक प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ, जबकि ट्रक में करीब 32 टन पैक मांस मिला। लैब रिपोर्ट में मांस के गोमांस होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक, लीडर, मैनेजर और ट्रक चालक समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गोलियों में पूर्ण जोशी (मालिक), खुर्शीदुन नबी (संचालक), अक्षय सक्सेना (प्रबंधक), शिव शंकर (ट्रक चालक) और सचिन (संचालक) शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है। ज़ेज़ मांस की दुकान की कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। पुलिस ने बरामद मांस को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष