गुरुवार, 21 नवंबर 2024
देश का सबसे बड़ा बैंक लेने जा रहा है इस साल का सबसे बड़ा लोन,
देश का सबसे बड़ा बैंक लेने जा रहा है इस साल का सबसे बड़ा लोन,
क्यों ले रहा है SBI ये लोन?
मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि सीटीबीसी बैंक, एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी और ताइपेई फूबोन बैंक इस लोन की व्यवस्था कर रहे हैं. इस लोन पर ब्याज दर सुरक्षित ओवरनाइट फाइनेंसिंग दर (SOFR) से 92.5 आधार अंक ऊपर रखी गई है. इस लोन का उद्देश्य सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए वित्तीय सुविधा जुटाना है. इस लोन को अन्य फाइनेंशियर्स के साथ सिंडिकेट किया जा रहा है. SBI इस साल विदेशी मुद्रा जुटाने में एक्टिव कई भारतीय वित्तीय संस्थानों और कंपनियों में शामिल हो गया है. नॉन-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) ने भी घरेलू नियमों के दबाव के कारण विदेशी लोन की ओर ध्यान केंद्रित किया है.
जुलाई में SBI ने चुकाया था 750 मिलियन डॉलर का लोन
आपको बता दें कि जुलाई के महीने में SBI ने 750 मिलियन डॉलर का तीन-वर्षीय लोन जुटाया था. वहीं चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी हाल ही में 300 मिलियन डॉलर की सिंडिकेटेड टर्म सुविधा जुटाने वाली लेटेस्ट भारतीय एनबीएफसी बन गई है. इसके अलावा लोकल फाइनेंशियर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सिडनी ब्रांच 125 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर ($81 मिलियन) के 3 साल के लोन की मार्केटिंग कर रही है और बैंक ऑफ बड़ौदा 750 मिलियन डॉलर का उधार जुटा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..
सुमन
लोकसंघर्ष