शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
बुलडोजर बाबा का राज - पुलिस चौकी में महिला संग रंगरेलियां मनाता रहा युवक, सोते रहे पुलिसकर्मी!
बुलडोजर बाबा का राज - पुलिस चौकी में महिला संग रंगरेलियां मनाता रहा युवक, सोते रहे पुलिसकर्मी!
हरदोई में पुलिस चौकी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसने महकमे में हड़कंप मचा दिया। दरअसल ये वीडियो पुलिस चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते एक युवक का था। युवक पुलिस चौकी के बाथरूम में महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था।
बुल्डोजर बाबा के राज में पुलिस की छवि आए दिन खराब होती रहती है लेकिन बुलडोजर का डीजल हमेशा समाप्त रहता है। तरह-तरह के कारनामों से पुलिस बदनाम हो रही है। लेकिन नारा यह लग रहा है कि बटोगे तो कटोगे। जिसका अर्थ यह है कि हिन्दू खतरे में है दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि देश प्रदेश सुरक्षित हाथों में है। यह तेहरापन सिर्फ संघ नियंत्रित और प्रशिक्षित भाजपा सरकार में ही है। महाकुंभ के अवसर पर संत समाज ने आपस में लात घूंसे जूते इस तरह चलाए हैं कि दुनिया आवाक रह गई है। संत समाज का यह हाल है तो संघी हिन्दुवत्व का क्या हाल होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..
सुमन
लोकसंघर्ष