गुरुवार, 28 नवंबर 2024
पुलिस राज की पुष्टि - उत्तर प्रदेश पुलिस सत्ता का आनंद ले रही है-उच्चतम न्यायालय
पुलिस राज की पुष्टि - उत्तर प्रदेश पुलिस सत्ता का आनंद ले रही है-उच्चतम न्यायालय
उसे संवेदनशील बनाने की जरूरत
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मामले से निपटने के तरीके पर कड़ी असहमति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी की कि उत्तर प्रदेश में पुलिस "सत्ता का आनंद ले रही है"। "उसे संवेदनशील बनाने की जरूरत है"। जज ने आगे टिप्पणी की कि राज्य पुलिस "खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रही है"। चेतावनी दी कि अगर कोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता को छुआ गया तो कठोर आदेश पारित किया जाएगा। जस्टिस कांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की और पाया कि याचिकाकर्ता, जिसके खिलाफ कई FIR दर्ज हैं, उसको डर है कि अगर वह जांच के लिए पेश हुआ तो उसके खिलाफ नया मामला दर्ज किया जाएगा।
गनीमत है की राम राजा नही हैं वर्ना सर कलम कर दिया गया होता
जवाब देंहटाएं