बुधवार, 13 नवंबर 2024

योगी सरकार है - 'मैडम बैठ बोलेरो में...', SDM की गाड़ी के बोनट पर बार-बालाओं ने लगाए ठुमके

योगी सरकार है - 'मैडम बैठ बोलेरो में...', SDM की गाड़ी के बोनट पर बार-बालाओं ने लगाए ठुमके; एसडीएम की बोलेरो गाड़ी के बोनट पर चढ़कर बारबाला और युवती के डांस का वीडियो वायरल हुआ। इसमें गाना बजा रहा था- “मैडम बैठ बोलेरो में तेरी खातिर लाया।” बताया गया है कि थाना शाहजहांपुर के ग्राम तालौड़ में रहने वाले एक परिवार के बच्चे का जन्मदिन समारोह आयाजित किया गया था। नाचने के लिए बार-बालाओं को बुलाया गया था। इसमें शामिल होने के लिए एसडीएम लिखी प्राइवेट गाड़ी का चालक गया था। बोनट पर चढ़कर नाचा युवक देर रात कार्यक्रम के दौरान जैसे ही “मैडम बैठ बोलेरो में तेरी खातिर लाया” बोल वाला गाना बजा, एक बारबाला बोलेरो की गाड़ी के बोनट पर चढ़ गई। उसके पीछे से एक युवक चढ़ गया और फिर दोनों ने जमकर ठुमके लगाये। कुछ देर बाद युवक नीचे उतर जाता है, लेकिन आसपास खड़े युवक डांस करते रहे। वीडियो में गाड़ी के अन्दर ड्राइवर भी बैठा नजर आ रहा है, जो गाड़ी की लाल-नीली बत्ती जलाने के साथ ही हूटर को भी बजा रहा है। सफेद बोलेरो गाड़ी में लाल रंग से एसडीएम और उत्तर प्रदेश सरकार लिखा होने और उसके बोनट पर डांस होने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, मामला सुर्खियों में आ गया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष