शनिवार, 7 दिसंबर 2024

बुलडोजर बाबा की सरकार में एस डी एम तहसीलदार बनकर बैक डेट में आदेश करता है

बुलडोजर बाबा की सरकार में एस डी एम तहसीलदार बनकर बैक डेट में आदेश करता है तहसीलदार बनकर एस डी एम ने बैक डेट में निपटा दिए दाखिल-खारिज के 2 मामले, हरदोई में गजब घोटाला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव पर तहसीलदार बनकर अवैध रूप से दो मामलों में दाखिल-खारिज करने का आरोप लगा है। प्रमोशन के बाद भी उन्होंने बैक डेट में आदेश जारी किए। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक गजब मामला सामने आया है। यहां एक एसडीएम ने तहसीलदार बनकर अवैध तरीके से दाखिल-खारिज के दो मामलों को निपटा दिया। जिले के सवायजपुर तहसील का यह मामला है। संडीला की एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव पहले यहां तहसीलदार के रूप में तैनात थीं। बाद में उनका प्रमोशन हो गया और वह एसडीएम बन गईं। हालांकि, उनकी तैनाती उसी जिले में की गई थी। आरोप है कि सवायजपुर तहसील से दाखिल-खारिज के दो मामलों में उन्होंने अवैध तरीके से तहसीलदार की हैसियत से बैक डेट में आदेश जारी कर दिए। जानकारी के मुताबिक, जिन अभिलेखों पर श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए हैं, उन्हें रेकॉर्ड रू से 12 जुलाई 2024 को तहसील में भेजा गया था। लेकिन इन अभिलेखों में 28 जून 2023 की तारीख में हस्ताक्षर किए गए हैं। 30 जून 2023 को अरुणिमा श्रीवास्तव का प्रमोशन कर उन्हें एसडीएम बना दिया गया था। मामला तहसील के डिघासर गांव और बरौली गांव के हैं जहां एक और आधा हेक्टेयर भूमि के दाखिल-खारिज के मामले लंबित थे। बताया जा रहा है कि इनमें दाखिल-खारिज से जुड़ा एक कागज भी गायब है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष