गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

अतुल सुभाष के मामले में पुलिस जज रीता कौशिक की भूमिका की जांच करेगी

एक जज को सबसे ज्यादा शक्तिशाली बनाती है उसका विवेक लेकिन वर्तमान में देखने में मिल रहा है कि जज विवेक हीन हो रहे हैं जैसे जैसे हिन्दुवत्व का प्रभाव बढ रहा है विवेकहीनता बढती जा रही है। जज रीता कौशिक ने अतुल सुभाष के साथ जो व्यवहार किया है उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पडेगा। सुसाइड नोट के अनुसार वह अपराधी की कोटि में आ गई है 9 दिसंबर को बेंगलुरु के घर में अतुल सुभाष का शव मिला था। वह 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट और करीब डेढ़ घंटे लंबा वीडियो भी था, जिसमें उन्होंने पत्नी निकिता, उनकी मां निशा, भाई अनुराग और अंकल सुशील सिंघानिया का जिक्र किया था। अतुल सुभाष पर हंसने वालीं जज रीता कौशिक भी घिरेंगी! बड़े ऐक्शन की तैयारी में पुलिस जज रीता पर लगे गंभीर आरोप अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस सुसाइड नोट में किए गए आरोपों की गहराई से जांच कर रही है। इसमें जज रीता कौशिक पर रिश्वत लेने और आत्महत्या के मामले में अप्रत्याशित व्यवहार करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ IPS अधिकारी ने पुष्टि की है कि सुसाइड नोट में शामिल सभी आरोपों की जांच की जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कानूनी सलाह के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। अतुल ने सुसाइड नोट में 21 मार्च 2024 की एक घटना का जिक्र किया है, जब वह और उनकी पत्नी निकिता जज रीता कौशिक के चेंबर में थे। सुसाइड नोट में अतुल ने लिखा कि निकिता ने जज से कहा, "तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते," और इस पर जज कौशिक हंसने लगीं। इसके बाद, अतुल ने जज से कहा था, "मैम, अगर आप एनसीआरबी का डेटा देखें तो लाखों लोग झूठे केस की वजह से सुसाइड कर रहे हैं।" कानूनी कार्रवाई और परिवार की चिंताएं निकिता और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बाद अब यह मामला जांच के केंद्र में है। बेंगलुरु पुलिस ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष