मंगलवार, 24 जून 2025
अंधभक्तों के अब्बा हुजूर की भी ईरान द्वारा पिटाई शुरु होने के बाद बेशर्मी से आतंकी इजराइल की तारीफ कर रहे हैं
अंधभक्तों के अब्बा हुजूर की भी ईरान द्वारा पिटाई शुरु होने के बाद बेशर्मी से आतंकी इजराइल की तारीफ कर रहे हैं
‘हमारा इतिहास है हम सरेंडर नहीं करते’, ईरान-इजरायल सीजफायर की घोषणा के बीच
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इजरायल और ईरान दोनों सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। हालांकि, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि अगर इजरायल की तरफ से ईरानियों पर गैरकानूनी हमले रोक देता तो ईरान जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। वहीं, खामनेई ने अलग बात कही है।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इजरायल के साथ सीजफायर की खबरों का सिरे से खंडन कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी फाइनल सीजफायर नहीं हुआ है। अगर इजरायल की तरफ से ईरानियों पर गैरकानूनी हमले रोक देता तो ईरान जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। वहीं इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण सीजफायर पर सहमति बन गई है। दोनों ही देश मिडिल ईस्ट में शांति बहाल करने के लिए राजी हो गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का किया दावा: डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा, ‘सभी को बधाई! इस बात पर इजरायल और ईरान के बीच पूरी तरह से सहमति बन गई है कि 12 घंटों के लिए पूर्ण और संपूर्ण युद्ध विराम होगा (अब से लगभग 6 घंटों में, जब इजरायल और ईरान अपने चल रहे अंतिम मिशनों को समाप्त कर लेंगे!), जिस बिंदु पर युद्ध को समाप्त माना जाएगा। आधिकारिक तौर पर इजराइल और ईरान के बीच एक पूर्ण सीजफायर 12 घंटे में, यानी अब से 6 घंटे बाद लागू होगा। पहले 12 घंटे के लिए ईरान हथियार डालेगा और अगले 12 घंटे के लिए इजराइल हथियार डालेगा। प्रत्येक युद्ध विराम के दौरान, दूसरा पक्ष शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बना रहेगा। इस धारणा पर कि सब कुछ वैसा ही काम करता है जैसा कि होना चाहिए, जो कि होगा, मैं दोनों देशों, इजरायल और ईरान को, सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता रखने के लिए बधाई देना चाहता यह एक ऐसा युद्ध है जो सालों तक चल सकता था, और पूरे मध्य पूर्व को नष्ट कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कभी नहीं होगा।’
अमेरिकी हमलों पर ईरान की जवाबी कार्रवाई: एक इजरायली अधिकारी के हवाले से एक्सियोस रिपोर्टर ने बताया कि ईरान ने कथित तौर पर अमेरिकी एयर बेस को निशाना बनाकर छह मिसाइलें दागीं। इसके बाद कतर के दोहा में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। एक वेस्टर्न डिप्लोमेट ने रॉयटर्स को बताया कि मिडिल ईस्ट में अमेरिका के सबसे बड़े अल उदीद एयर बेस पर ईरान के हमले का खतरे दोपहर से ही बना हुआ था। कतर ने सिक्योरिटी के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..
सुमन
लोकसंघर्ष