मैंने भड़ास ब्लॉग पर इसको पढ़ा तो सोचा की मैं भी इनकी मदद कर दूँ और इनकी बात ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाने की कोशिश करू इसीलिए मैं यह पोस्ट लिखा रहा हूँ, जो लोग इनकी मदद कर सकते हैं तो कृपया करके इनकी मदद करे.....
अंकित माथुर:
अंकित माथुर:
ब्लाग के सभी सदस्यों से सहायता हेतु एक अपील
आदरणीय यशवंत भाई, एवं समस्त ब्लाग सदस्य गण। आप सभी से एक अपील है, मेरे परिचय में एक परिवार के साथ दुर्भाग्यवश एक अप्रत्याशित घटना घटित हो गई है। मामला कुछ यूं है। मेरे परिचित और उनके परिवार के कुछ सदस्य दिनांक ६ मई २००९ को मरुधर एक्स्प्रेस में एस ७ कोच संख्या में यात्रा कर रहे थे। अचानक ट्रेन टूंडला स्टेशन के आउटर पर कुछ समय के लिए रुकी व मेरे परिचित परिवार की पुत्र वधू श्रीमति कोमल तोतलानी परिवार के सदस्यों को बताकर टायलेट गईं। इसी दौरान ट्रेन चल दी, टूंडला के बाद २०-२५ मिनट तक भी जब वे वापस नहीं आईं तो परिवारीजनों द्वारा इनकी खोज की गई, पूरी ट्रेन में इन्हे खोजा गया लेकिन इनका कोई पता नहीं चल पाया। आगे पढ़े......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें