रविवार, 1 अगस्त 2010

वर्ष के श्रेष्ठ व्यंग्य पोस्ट का खिताब,वर्ष की श्रेष्ठ देशभक्ति कविता का सम्मान

वर्ष के श्रेष्ठ व्यंग्य पोस्ट का खिताब

ब्लोगोत्सव-२०१० के अंतर्गत वर्ष २००८ के जनवरी माह से वर्ष-२०१० के ३१ मार्च तक प्रकाशित विभिन्न ब्लॉग पोस्ट से एक पोस्ट का चयन करते हुए उन्हें सम्मानित करने की योजना थी इसी परिप्रेक्ष्य में परिकल्पना पर श्रेष्ठ पोस्ट श्रृंखला प्रकाशित की गयी थी,

इस श्रंखला में भिन्न-भिन्न ब्लॉग से कतिपय श्रेष्ठ पोस्ट का चयन किया गया था, जिसमें से तीन श्रेष्ठ पोस्ट को वर्ष के श्रेष्ठ पोस्ट की संज्ञा ब्लोगोत्सव की टीम द्वारा प्रदान करते हुए तीनों पोस्ट लेखक को अलग से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है !

आज हम उन्हीं तीनों पोस्ट में से एक व्यग्य पोस्ट की चर्चा करने जा रहे हैं -

श्रेष्ठ व्यंग्य पोस्ट : झोला छाप डॉक्टर
व्यंग्यकार : राजीव तनेजा
चिट्ठा : हंसते रहो
मूल ब्लॉग पर प्रकाशन की तिथि : 22 जून 2008
ब्लोगोत्सव-२०१० के दौरान परिकल्पना पर विगत दिनों इसके लिंक प्रकाशित किये गए थे

वर्ष की श्रेष्ठ देशभक्ति कविता का सम्मान

एक ऐसी कविता जिसके शब्द बाजुओं में फड़कन और मन में उत्साह का संचार कर दे ...राष्ट्र के प्रति अपने उतरदायित्व निभाने को आप आतुर हो जायेंगे !
इस कविता का शीर्षक है : कारगिल के शहीदों के प्रति
और इसके रचयिता हैं : पवन चन्दन
ब्लोगोत्सव की टीम ने इस कविता को वर्ष की श्रेष्ठ देशभक्ति कविता का खिताब देते हुए कवि पवन चन्दन को सम्मानित करने का निर्णय लिया है !
suman

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |