तीरगी के बादल से
जुगनुओं की बारिश से
ऱक़्स में शरारे हैं
हर तरफ़ अँधेरा है
और इस अँधेरे में
हर तरफ़ शरारे हैं
कोई कह नहीं सकता
कौन सा शरारा कब
बे़क़रार हो जाये
शोलाबार हो जाए
इनक़्लाब आ जाए
-अली सरदार जा़फरी
जुगनुओं की बारिश से
ऱक़्स में शरारे हैं
हर तरफ़ अँधेरा है
और इस अँधेरे में
हर तरफ़ शरारे हैं
कोई कह नहीं सकता
कौन सा शरारा कब
बे़क़रार हो जाये
शोलाबार हो जाए
इनक़्लाब आ जाए
-अली सरदार जा़फरी
1 टिप्पणी:
उर्दू के कुछ शब्दों को अर्थ समझ नहीं आया
एक टिप्पणी भेजें