बाराबंकी ।जम्मू और कश्मीर के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 370 व 35ए को समाप्त करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है इस निर्णय के पश्चात पाक अधिकृत कश्मीर, चीन अधिकृत कश्मीर का दावा स्वत समाप्त हो जाता है क्योंकि अनुच्छेद 370 जम्मू और कश्मीर को देश के साथ जोडते हुए देश अभिन्न हिस्सा बनाते थे। सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान, चीन आतंकवाद से नहीं लड़ रहा है बल्कि कश्मीर में रह रहे भारतीय नागरिकों से लड़ रहा है वहां कर्फ्यू लगाकर देश की जनता का दमन किया जा रहा है सम्मेलन को ऑल इंडिया किसान सभा के जिला सम्मेलन के दूसरे दिन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेश त्रिपाठी ने किसान प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता को भारतीय नागरिकों के दमन के खिलाफ संघर्ष के मैदान में उतारना पड़ेगा सम्मेलन को किसान सभा के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने संबोधित करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल किसान विरोधी है और जाति और धर्म के आधार पर बांटकर किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया है किसान सभा जनपद में जगह-जगह सभाएं कर किसानों को संघर्ष के मैदान में उतारेगी सम्मेलन को ब्रजमोहन वर्मा डॉ कौसर हुसैन, शिव दर्शन वर्मा, रमेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया अंत में विनय कुमार सिंह अध्यक्ष दल सिंगार, प्रवीण कुमार उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मंत्री राम नरेश वर्मा अमर सिंह गुड्डू उपमंत्री तथा रामविलास वर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए।
1 टिप्पणी:
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (13-08-2019) को "खोया हुआ बसन्त" (चर्चा अंक- 3426) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
एक टिप्पणी भेजें