दिल्ली की सीमाओं पर 26/27 नवंबर 2020 से लाखों किसान डटे हुए हैं। केंद्र सरकार का अहंकार उसे किसानों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। सरकार को डर सता रहा है कि किसानों की बात मान ली गयी तो उसकी इज्जत चली जाएगी और एक सर्वशक्तिमान नेता की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जिस छवि को बनाने की लगातार कोशिश की जाती रही है, वह सारी कोशिश अकारथ हो जाएगी।सरकार के इस अहंकारपूर्ण रवैये के कारण इस भयानक सर्दी में इतने लंबे समय से खुले आसमान के नीचे बैठे किसानों में से अनेक की मृत्यु भी हो चुकी है कुछ किसान 24/25 नवंबर को दिल्ली की तरफ बढ़ते हुए रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण मर चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में किसानों के शहीद हो जानेके बाद भी अहंकारग्रस्त सरकार का दिल नहीं पसीजा, बल्कि किसानों के खिलाफ और अधिक अत्याचार करने के मंसूबे से काम कर रही है। दिल्ली की सीमाओं पर 26/27 नवंबर से चल रहे इसआंदेलन के सिलसिले में 24 नवंबर के बाद से अब तक सड़कदुर्घटनाओं, हृदयघात और सर्दी के कारण शहीद होने वाले किसानों की सूची यहां दी जा रही है।इनमें वे किसान भी शामिल हैं जो बॉर्डर पर अधिक बीमार होने पर वापस भेज दिए गए थे और घर जाकर जिनकी मृत्यु हो गयी। इनमें वे किसान शामिल नहीं हैं जिन्होंने किसानों के प्रति मोदी सरकार के गलत रवैये के खिलाफ आक्रोश में आत्महत्या की है।किसान शहीदों को शत-शत नमन!
1. काहन सिंह ;65 मृत्यु स्थानः मेहल कलां टोल प्लाजा,तिथिः 24 नवंबर, निवासी : बरनाला
2. गुरमेल कौर ;70 स्थानः पटियाला, तिथिः 24 नवंबर,निवासीः भटिंडा
3. धन्ना सिंह ;45द्ध, स्थानः भिवानी-दिल्ली हाइवे, तिथिः 27नवंबर, निवासीः मानसा
4. गज्जन सिंह ;55द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 28 नवंबर,निवासीः लुधियाना
5. जनकराज ;55द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 30 नवंबर,निवासीः बरनाला
6. बाजिन्दर सिंह गिल ;32द्ध, स्थानः कुरूक्षेत्र हाइवे, तिथिः 1दिसंबर, निवासीः लुधियाना
7. गुर्जन्त सिंह ;60द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 2 दिसंबर,निवासीः मानसा
8. गुरबचन सिंह सिबिया ;80द्ध, स्थानः मोगा, तिथिः 2 दिसंबर,निवासीः मोगा
9. लखबीर सिंह ;57द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 2 दिसंबर,निवासीः भटिंडा
10. कमलजीत पाल सिंह, स्थानः हरियाणा, तिथिः 5 दिसंबर,निवासीः सिरसा
11. राजिन्दर कौर, मेहल कलां टोल प्लाजा, तिथिः 7 दिसंबर,निवासीः बरनाला
12. मेवा सिंह ;48द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 7 दिसंबर,निवासीः मोगा
13. राम मेहर ;42द्ध, स्थानः रोहतक, तिथिः 7 दिसंबर, निवासीःहिसार
14. अजय मोरे ;32द्ध, स्थानः सिंधु बॉर्डरा, तिथिः 8 दिसंबर,निवासीः सोनीपत
15. किताब सिंह चहल ;60द्ध, स्थानः जींद-पटियाला नेशनलहाइवे, तिथिः 8 दिसंबर, निवासीः जींदकिसान
16. जुगराज सिंह ;22द्ध, स्थानः फिल्लौरी, तिथिः 9 दिसंबर,निवासीः अमृतसर
17. भाग सिंह ;76द्ध, स्थानः सिंधु बॉर्डर, तिथिः 11 दिसंबर,निवासीः लुधियाना
18. बलबीर सिंह राजसांसी, स्थानः अमृतसर, तिथिः 11 दिसंबर,निवासीः अमृतसर
19. मुनीम किशन लाल गुप्ता ;65द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः11 दिसंबर, निवासीः संगरूर
20. मारवन सिंह ;45द्ध, स्थानः सिंधु बॉर्डर, तिथिः 14 दिसंबर,निवासीः मोगा
21. सुखदेव सिंह, स्थानः मोहाली, तिथिः 14 दिसंबर, निवासीःफतेहगढ़ साहब
22. दीप सिंह ;60द्ध, स्थानः मोहाली, तिथिः 14 दिसंबर,निवासीः मोहाली
23. गुरमीत सिंह ;67द्ध, स्थानः सिंधु बॉर्डर, तिथिः 15 दिसंबर,निवासीः मोहाली
24. लाभ सिंह ;68द्ध, स्थानः दिल्ली-करनाल हाइवे, तिथिः 15दिसंबर, निवासीः पाटियाला
25. गुरप्रीत सिंह ;22द्ध, स्थानः दिल्ली-करनाल हाइवे, तिथिः15 दिसंबर, निवासीः पटियाला,
26. पाल सिंह ;62द्ध, स्थानः सिंधु बॉर्डर, तिथिः 16 दिसंबर,निवासीः पटियाला27. दर्शन सिंह, स्थानः मानसा, तिथिः 16 दिसंबर, निवासीःमानसा
28 जतिन्दर सिंह ;25द्ध, दिल्ली-हिसार रोड, स्थान, तिथिः17 दिसंबर, निवासीः मानसा
29 गुरविन्दर सिंह ;16द्ध, स्थानः दिल्ली-पंजाब हाइवे, तिथिः17 दिसंबर, निवासीः होशियारपुर
30 भीम सिंह ;38द्ध, स्थानः सिंधु बॉर्डर, तिथिः 17 दिसंबर,निवासीः फतेहगढ़ साहब
31. जय सिंह ;37द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 17 दिसंबर,निवासीः भटिंडा
32. रणधीर सिंह ;40द्ध, स्थानः सिंधु बॉर्डर, तिथिः 17 दिसंबर,निवासीः फतेहगढ़ साहब
33. गुरप्रीत सिंह ;21द्ध, स्थानः हरियाणा, तिथिः 17 दिसंबर,निवासीः होशियारपुर
34. हाकम सिंह ;70द्ध, स्थानः संगरूर, तिथिः 20 दिसंबर,निवासीः संगरूर
35. अमरीक सिंह ;75द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 25दिसंबर, निवासीः गुरदासपुर
36. गुरप्यार सिंह ;61द्ध, स्थानः भटिंडा, तिथिः 25 दिसंबर,निवासीः भटिंडा
37. हरबंस सिंह ;68द्ध, स्थानः लुधियाना, तिथिः 25 दिसंबर,निवासीः लुधियाना
38. भूपिन्दर सिंह ;25द्ध स्थानः होशियारपुर, तिथिः 25 नवंबर,निवासीः होशियारपुर
39. सुखविन्दर सिंह ;64द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 26दिसंबर, निवासीः फतेहबाद
40 मल्कीत कौर, स्थानः दिल्ली-पंजाब हाइवे, तिथिः 27 दिसंबर,निवासीः मानसा
41. सतबीर सिंह ;65द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 27 दिसंबर,निवासीः रोहतक
42. सुखदेव सिंह ;63द्ध, स्थानः भटिंडा, तिथिः 27 दिसंबर,निवासीः बरनाला
43. अमरजीत सिंह, स्थानः होशियारपुर, तिथिः 29 दिसंबर,निवासीः होशियारपुर
44. जशनप्रीत सिंह ;18द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 2 जनवरी,निवासीः भटिंडा
45. कश्मीरी लाल ;68द्ध, स्थानः फाजिल्का, तिथिः 1 जनवरी,निवासीः फाजिल्का
46. हरजिन्दर सिंह जिन्दू ;28द्ध, स्थानः भटिंडा, तिथिः 1जनवरी, निवासीः भटिंडा
47. सुरजीत सिंह ;70द्ध, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 2 जनवरी,निवासीः संगरूर
48. जगबीर सिंह, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 2 जनवरी, निवासीःहरियाणा
49. कश्मीर सिंह ;69द्ध, स्थानः फाजिल्का, तिथिः 2 जनवरी,निवासीः फाजिल्का
50. अमर सिंह ;45द्ध, स्थानः पंजाब-दिल्ली हाइवे, तिथि,निवासीः संगरूर
51. गुरिन्दर सिंह सि(ू ;45द्ध, स्थानः दिल्ली, तिथिः 3 जनवरी,निवासीः मध्यप्रदेश
52. शमशेर सिंह ;45द्ध, स्थानः सिंधु बॉर्डर, तिथिः 3 जनवरी,निवासीः संगरूर
53. कुलबीर सिंह ;52द्ध, स्थानः सिंधु बॉर्डर, तिथिः 3 जनवरी,निवासीः हरियाणा
54. मंगल सिंह ;56द्ध, स्थानः अमृतसर, तिथिः 4 जनवरी,निवासीः अमृतसर
55. गुरजन्त सिंह, स्थानः पटियाला, तिथिः 5 जनवरी, निवासीःपटियाला
56. जांगीर सिंह ;68द्ध, स्थानः सिंधु बॉर्डर, तिथिः 5 जनवरी,निवासीः पटियाला
57. नजर सिंह ;55द्ध, स्थान पंजाब-दिल्ली हाइवे, तिथिः 6जनवरी, निवासीः पटियाला
58. गुरदीप सिंह ;24द्ध, स्थानः पंजाब-दिल्ली हाइवे, तिथिः 6जनवरी, निवासीः भटिंडा
59. लखविन्दर सिंह ;24द्ध, स्थानः पटियाला, तिथिः 7 जनवरी,निवासीः पटियाला
60. लालचन्द ;67द्ध स्थानः फिरोजपुर, तिथिः 9 जनवरी, निवासीःफिरोजपुर
61. रामपाल सिंह ;58द्ध, स्थान पंजाब-दिल्ली हाइवे, तिथिः10 जनवरी, निवासीः बरनाला
62. जगदीश सिंह, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 11 जनवरी,निवासीः मुक्तसर
63. सोनू कोरनर, स्थानः जलंधर, तिथिः 11 जनवरी, निवासीःजलंधर
64. हरपिन्दर सिंह नीतू, स्थानः लुधियाना, तिथिः 11 जनवरी,निवासीः लुधियाना
65. अवतार सिंह, स्थानः टीकरी बॉर्डर, तिथिः 12 जनवरी,निवासीः मुक्तसर
66. जगतार सिंह, स्थानः पंजाब-दिल्ली हाइवे, तिथिः 12 जनवरी,निवासीः मुक्तसर
67. इकबाल सिंह ढ़िल्लों ;48द्ध, स्थानः मुक्तसर, तिथिः 14जनवरी, निवासीः मुक्तसर
आंदोलन के शहीद और कितने किसानों की बलि लेगी मोदी सरकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें