सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

गुजरात में 140 मरे भ्रष्टाचार की नई कहानी

गुजरात के मोरबी जिले में रविवार शाम भीषण हादसा हो गया। यहां शाम करीब 6.30 बजे मच्छू नदी पर बना केबल पुल टूट गया। हादसे के वक्त पुल पर 500 से अधिक लोग मौजूद थे। ताजा खबर यह है कि हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब यह आंकड़ा 140 पार हो गया है। गुजरात सरकार ने 132 लोगों के मरने की पुष्टि की है। बड़ी संख्या में लोग अभी भी लापता बताए गए हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। राहत तथा बचाव कार्य में एनडीआरएफ के साथ ही सेना की मदद ली जा रही है। 233 मीटर लंबा यह पुल करीब सौ वर्ष पुराना था। हेल्प लाइन नंबर 02822-243300 जारी किए गए हैं ।अभी इस पुल दो करोड़ रुपये खर्च कर मरम्मत कराई गई थी। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे लोग के खिलाफ कार्रवाई संभव नहीं है।

2 टिप्‍पणियां:

CKAzad ने कहा…

भृष्टाचार की बलि चढ़ गये मोरवी गुजरात के पुल हादसे मे सैकड़ों लोग, भृष्टाचारियों को फांसी तथा मृत व्यक्ति के परिवारों को तत्काल उचित मुवावजा दो

C.p.i aituc rajy krmchri mahsang sambeda outsorsing srmik mhasang ने कहा…

पुरानेपुलसडक व अन्य निर्माणपरलागतकमउम्रअधिकथीअबमानकनिर्धारणसेलेकरहरस्तरपरडुनेशनकमीशनकारेटजितनाचलरहाहैउसकीकल्पनाहीनहीथीकमवेतनसुविधापरनौकरशाहनेताशाहटिकाऊइमानदारदेशसबिधानजनताकेप्रतिजबाबदेहथेइतनासुविधाशुल्कपरजीवीपनभीनहीथा।अबसबकुछबदलाहैडिस्मेन्टलछतसेहोताहैनिर्माणबुनियादसेइसधनतंत्रमेबुनियादतकपानीभरदियाहै।हमभीअपनाजनप्रतिनिधिपहलेकीतरहदेशभक्तजनसेवकवोटनोटसप्रोटसेनहीचुननाचाहतेजातिधर्मभाषारंगरेवडीदानदछिणापरधनप्रतिनिधिकोजनप्रतिनिधिमानलेतेहै।जोवोयाहैकाटरहेहै।

Share |