शनिवार, 3 दिसंबर 2022
राहुल गांधी ने भाजपा - संघ को बताया सीता माता विरोधी
राहुल गांधी ने भाजपा - संघ को बताया सीता माता विरोधी: कहा- संघ के लोग कभी जय सियाराम-जय सीताराम नहीं बोलते
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आगर-मालवा पहुंचे राहुल गांधी ने फिर बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुला गंधी ने बीजेपी और आरएसएस को सीता माता विरोधी बताया। राहुल ने कहा, बीजेपी और आरएसएस कभी जय सियाराम और जय सीताराम नहीं बोल सकते, क्योंकि आरएसएस संगठन में एक भी महिला नहीं है।
राहुल गांधी ने मंच से जय सियाराम, जय सीताराम और जय श्रीराम के नारे का मतलब भी समझाया। राहुल ने कहा, एक पंडित जी मुझे मिले उन्होंने मुझे बताया कि भगवान राम तपस्वी थे, उन्होंने पूरी जिंदगी तपस्या की। गांधी जी हमेशा ‘है राम’ कहते थे।राम सिर्फ भगवान नहीं वो एक जीवन जीने का तरीका सिखाते थे। उन्होंने कहा, जय सियाराम का मतलब मुझे पंडित जी ने बताया कि जय सियाराम का मतलब सीता और राम एक ही है। इसलिए हम जय सियाराम या फिर जय सीताराम कहते हैं।
‘जय श्रीराम’ को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि जय श्री राम नारे में हम भगवान राम की जय करते हैं। पंडित जी ने मुझसे कहा था कि लोगों से पूछना बीजेपी सिर्फ जय श्रीराम कहती है, लेकिन जय सियाराम और जय सीताराम नहीं कहती है। क्योंकि उनके संगठन में महिला नहीं हैं। RSS और बीजेपी के लोग भगवान राम के जीवन की तरह नहीं जीते। भगवान राम ने कभी किसी के साथ अन्याय नहीं किया। भगवान राम ने हमेशा जोड़ने का काम किया।
किराए के कातिलों से कराई जिगर के टुकड़े का कत्ल: सुपारी किलर को मां ने दिए 30 हजार, बड़े बेटे ने भी दिया साथ, पढ़िए मर्डर मिस्ट्री
राहुल गांधी ने कहा, हमारी यात्रा मध्यप्रदेश मे पूरी होने वाली है। देश के कई राज्यों से ये यात्रा गुजरी। कश्मीर में हम देश का तिरंगा फहराएंगे। अब यह यात्रा कांग्रेस की नहीं ये जनता की यात्रा में तब्दील हो चुकी है। यात्रा में किसी को अब थकान नहीं होती। एमपी में सभी वर्ग ने साथ दिया। हर शहर में भीड़ दिखाई दी। बीजेपी के लोगों ने कहा ये क्या है? मैं अबतक लाखों लोगों से मिला।
राहुल गांधी ने किसानों को यूरिया व डीएपी नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, कई किसानों से मिला सब ने कहा यूरिया-डीएपी नहीं मिलता। बीमा कंपनी कहीं नहीं मिलती है। फसल के सही दाम भी नहीं मिलते।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें