बुधवार, 31 जनवरी 2024
सपा ने बिना सहयोगियो को विश्वास में लिए उम्मीदवारो की सूची जारी कर दी - डाँ रामचन्द्र सरस
सपा ने बिना सहयोगियो को विश्वास में लिए उम्मीदवारो की सूची जारी कर दी - डाँ रामचन्द्र सरस
समाजवादी पार्टी द्वारा इण्डिया गठबन्धन के सहयोगी दलो को बिना बिश्वास मे लिए एक तरफा अपने उम्मीदवारो की सूची जारी किए जाने पर चिन्ता व्यक्त की है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कौंसिल की बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड रामचंद्र सरस ने कहा कि अभी चुनाव के तीन माह है आखिर सपा को इतनी जल्दी ही क्या थी जो बिना सहयोगियो के अपने उम्मीदवारो की सूची जारी कर दी। वे भी अधिकतर उम्मीदवार ऐसे है जिनका संघ परिवार से गहरा रिश्ता है । ऐसे लोग चुन जाने के बाद कहां जायेगे कोई भरोसा नही ।पार्टी के जिला सचिव कामरेड श्याम सुंदर राजपूत एडवोकेट ने कहा कि बांदा की धरती मे 12जुलाई 1966 को 112 लोगो ने लालझंडे के नीचे अपनी कुर्बानी दी है । बांदा मे चार दशक तक लाल झंडे के सिपाही बिधान सभा व लोक सभा मे चुनकर जाते रहे है।पार्टी दो बार लोक सभा चुनाव जीती वही छै बार मात्र कुछ मतो से हारी ।पार्टी ने अपने संघर्षो के दम पर बांदा कताई मिल व बरगढ ग्लाश फैक्टरी की स्थापना कराई थी ।जहां पर लाखो लोगो को नौकरी व रोजगार मिलता जिसे पूजीपतियो के दबाव मे बन्द कर दिया गया ।आज भी अरबो की मशीने सड रही है ।पार्टी के संगठन सचिव मदन भाई पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी के बिधायक जब तक जीतते रहे नहरो का पानी टेल तक जाता था किसानो को मात्र पांच रू एकड सिचाई लगती थी भाजपा के बिधायक जब सिचाई मंत्री बने नहरो मे पानी आना बन्द हो गया । जिससे किसानो को बोरिंग का सहारा लेना पड़ा ।
बांदा सीट को पर हमारा सबसे अधिक लाल झंडे का संघर्ष है ।पार्टी के सह सचिव कामरेड देवनारायण यादव ने कहा सपा ने इण्डिया गठबन्धन को बिना बिश्वास मे लिए उम्मीदवारो की सूची जारी करने का आशय ये दिख रहा है कि कहीं न कहीं सपा को भी ई डी से भय है । बैठक मे कामरेड जयकरन प्रजापति ने कहा कि बांदा मे हमारी पार्टी ही जनता के पक्ष मे आन्दोलन करती है।जनता की आवाज उठाती है जिसे दबाया जा रहा है। ।कामरेड रामचंद्र बर्मा कामरेड अच्छेअली कामरेड वकार खान ने भी अपने बिचार रखे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें