रविवार, 7 जनवरी 2024

ई डी अधिकारियों के खिलाफ ‘महिला का शीलभंग’ की प्रथम सूचना रिपोर्ट

ई डी अधिकारियों के खिलाफ ‘महिला का शीलभंग’ की प्रथम सूचना रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह प्रथम सूचना रिपोर्ट ईडी की टीम पर संदेशखाली में हुए हमले के एक दिन बाद दर्ज की गई। इस हमले में ईडी के कई अधिकारी घायल हुए थे। यह हमला तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहाँ शेख के घर तलाशी लेने पहुँची ईडी की टीम पर हुआ था। जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट तृणमूल कॉन्ग्रेस के नेता शाहजहाँ शेख के घर की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति करवाई है। प्रथम सूचना रिपोर्ट एक महिला का शीलभंग करने की कोशिश और घर में जबरदस्ती घुसने को लेकर करवाई गई है। गौरतलब है कि 5 जनवरी, 2024 को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता और जिला परिषद सदस्य शाहजहाँ शेख के घर तलाशी लेने गई थी। यहाँ पर ईडी की टीम और उनके साथ गए सी आर पी एफ के सुरक्षाकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया। भीड द्वारा हमले में कुछ ईडी अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं। ईडी के अधिकारियों की गाड़ियाँ भी तोड़ दी गईं और उनके फ़ोन, पर्स और लैपटॉप आदि भी छीन लिए गए। ईडी पर बंगाल में हुए हमले के बाद तीन प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। एक एफआईआर ईडी के खिलाफ जबकि बाकी दो हमला करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई हैं। भीड द्वारा हमले में घायल ईडी के दो अधिकारियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि एक अभी स्थिर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |