रविवार, 21 अप्रैल 2024

रेलवे को बचाने के लिए मोदी सरकार को हटाना पड़ेगा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्रेन का एक वीडियो पोस्ट कर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने अपने पोस्ट में कहा है कि आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ एलीट ट्रेनों का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है. लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर उन्होंने रेल के एक सफर का वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर हमला किया है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के राज में रेल का सफर सजा बन गया है. दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि यात्री टॉयलेट में सफर करने को मजबूर हैं. हालत यह है कि यात्रियों को ट्रेन में पांव रखने की जगह भी नहीं मिल पा रही है. राहुल गांधी ने लिखा कि लोग ट्रेन के शौचालयों में और फर्श पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के राज में रेल का सफर सजा बन गया है. आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ एलीट ट्रेनों का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे हैं. आम आदमी जमीन पर और शौचालय में छिपकर यात्रा करने को मजबूर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी रविवार को रेवले का वीडियो जारी कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार रेलवे को अयोग्य साबित करना चाहती है ताकि उसे इसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके. राहुल गांधी ने लोगों से आम आदमी की सवारी को बचाने के लिए मोदी सरकार को हटाने का अनुरोध किया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमजोर कर करने की कोशिश कर रही है.

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

छोड़ शर्म नेता बनो
बोलो झूठ मोदी की तरह लच्छेदार!
अगर पूछे कोई काम क्यों नहीं किया, तो
झट से बोलो कांग्रेस जिम्मेदार!!

Share |