गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

मोदी और शाह का गुजरात बन गया नशे के कारोबार का हब

मोदी और शाह का गुजरात बन गया नशे के कारोबार का हब गुजरात के अंकलेश्वर में 250 करोड़ की ड्रग्स जब्त:7 दिन पहले ही इसी फैक्ट्री से पास से जब्त की गई थी 5000 करोड़ की अंकलेश्वर जीआईडीसी से एक बार फिर भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई है। सूरत और भरूच पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में सोमवार की देर रात अंकलेश्वर की अवसर एंटरप्राइजेस नाम की फैक्ट्री पर छापा मारकर 250 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स जब्त की। इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 7 दिन पहले भी इसी फैक्ट्री के पास दूसरी फैक्ट्री से 5000 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी। केमिकल की आड़ में तैयार हो रही थी ड्रग्स सूरत क्राइम ब्रांच और भरूच पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में फैक्ट्री में छापेमारी की गई। हाल ही में सूरत क्राइम ब्रांच ने 2 करोड़ रुपए कीमत की 2100 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। तीनों ने पूछताछ में बताया था कि उन्हें ड्रग्स की डिलीवरी अंकलेश्वर की अवसर एंटरप्राइजेज से हुई है। इसके बाद पुलिस ने भरूच पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में फैक्ट्री पर छापेमारी की। हालांकि, कंपनी का मालिक विदेश में रहता है, जिससे पूछताछ की जा रही है। कंपनी में केमिकल तैयार होता है और इसी की आड़ में ड्रग्स तैयार की जा रही थी। 5 हजार करोड़ की कोकीन जब्त की गई थी अवसर एंटरप्राइजेज, जहां केमिकल की आड़ में ड्रग्स बनाई जा रही थी। बता दें, इससे पहले 13 अक्टूबर को भरूच पुलिस ने इसी फैक्ट्री के पास स्थित अवकार नाम की केमिकल फैक्ट्री से 5 हजार करोड़ रुपए कीमत की 518 किग्रा कोकीन जब्त की थी। इस मामले में कंपनी के 3 संचालकों अश्विन रमानी, ब्रिजेश कोठिया, विजय भेसानिया समेत 2 केमिस्टों को गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |