रविवार, 10 नवंबर 2024

हिन्दुवत्व सरकार मेला बंद किया फिर राम सीता लक्ष्मण धरने पर बैठे

हिन्दुवत्व सरकार मेला बंद किया फिर राम सीता लक्ष्मण धरने पर बैठे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार रात रामलीला का मंचन छोड़कर कलाकार थाने पर पहुंच गए। कलाकारों ने पात्रों की वेशभूषा में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के गांव दोदराजपुर में रामलीला मेले में डांस पार्टी बंद कराने पर भड़के आयोजकों ने शुक्रवार रात मेला बंद करा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मेला कमेटी के लोग और कलाकार थाने गेट पर धरने पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की। देर रात एसडीएम के समझाने पर लोग शांत हुए। दोदराजपुर में शाम छह से रात आठ बजे तक रामलीला का आयोजन किया जाता है। इसके बाद डांस पार्टी का कार्यक्रम शुरू होता है। यहां मेला भी लगा हुआ है। बृहस्पतिवार रात को रामलीला होने के बाद नर्तकियों का डांस शुरू हुआ था। अधिकारियों के आदेश पर सीओ अमित चौरसिया और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। डांस को बंद करा दिया गया। शुक्रवार शाम को रामलीला होने के बाद जब डांस पार्टी का कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ तो लोग भड़क गए। इस बीच मेला कमेटी के आयोजक सोनू खन्ना और तमाम लोग पहुंच गए। आक्रोश को देखते हुए मेला आयोजकों ने मेले को बंद करने का निर्णय लेते हुए वहां पर लगे तंबू आदि हटाने शुरू कर दिए। पात्रों की वेशभूषा में ही धरने पर बैठे कलाकार गुस्साए लोग मेला कमेटी के पदाधिकारी और राम-लक्ष्मण, सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों के साथ थाने पहुंच गए। यहां पर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए थाने गेट पर धरने पर बैठ गए। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस सनातन धर्म के प्राचीन मेले को किसी के इशारे पर बंद कराना चाहती है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

1 टिप्पणी:

पैदल यात्री समान सड़क अधीकार मंच रांची व रामगढ का वेबिनर ने कहा…

अभी तो केवल मेला में डांस बंद हुआ है अंधभक्त अगर भगवा सरकार की साज़िश समझ नहीं पाएंगे तो वह दिन दूर नहीं जब इनकी गति भी अन्य लोगों जैसी होगी। क्योंकि इनकी नीति है फूट डालो और राज करों

Share |