शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उ प्र का तीसरा प्रांतीय सम्मेलन-
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उ प्र का तीसरा प्रांतीय सम्मेलन-
कम्युनिस्ट पार्टी का उत्तर प्रदेश का तीसरा प्रांतीय सम्मेलन 13 से 17 दिसंबर 1953 तक वाराणसी में हुआ। सम्मेलन में 40 से अधिक जिलों से लगभग 200 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
13 दिसंबर को 10 हजार जनता की विशाल रैली कामरेड संत सिंह युसुफ की अध्यक्षता में हुई जिसमें कामरेड पीसी जोशी, कामरेड जेडए अहमद, कामरेड हाजरा बेगम आदि के भाषण हुए। सभी वक्ताओ ने देश की राजनीति और कम्युनिस्ट पार्टी के महत्व पर प्रकाश डाला।
14 दिसंबर से सम्मेलन के प्रतिनिधि अधिवेशन की कार्यवाही आरंभ हुई। कामरेड संत सिंह युसुफ, कामरेड भरत सिंह, कामरेड झारखंडे राय, कामरेड डाक्टर अलीम तथा कामरेड सत्यदेव शास्त्री के अध्यक्ष मंडल ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की।
कामरेड कालीशंकर शुक्ला ने प्रांतीय कमेटी की तरफ से आर्थिक रिपोर्ट रखी। उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी के मंत्री डॉ. जेडए अहमद ने राजनीतिक और संगठनात्मक रिपोर्ट पेश की। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में पार्टी के सदस्यों की संख्या 1000 से 4600 तक पहुंच गयी है और 28 के स्थान पर कुल 51 जिलों में से 45 जिलों में पार्टी की इकाईयां काम कर रही हैं।
इस रिपोर्ट पर तीन दिन तक प्रतिनिधियों ने बहस की। 60 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया जिनमें कामरेड पीसी जोशी, कामरेड राम आसरे वर्मा, कामरेड आचार्य दीपंकर, कामरेड रामनयन उपाध्याय प्रमुख थे।
इसी सम्मेलन में कामरेड स्टालिन के लिए शोक प्रस्ताव पारित किया गया।शहीदो को भी एक अन्य शोक प्रस्ताव पारित कर श्रद्धांजलि दी गई। एक अन्य प्रस्ताव में जेल में पड़े राजबंदियों की फौरन रिहाई की मांग की गयी।
सम्मेलन में 21 सदस्यों की प्रांतीय कमेटी चुनी गयी और मदुरै पार्टी कांग्रेस के लिए 23 प्रतिनिधि चुने गये। प्रांतीय कमेटी ने अपनी पहली बैठक में कामरेड जेडए अहमद को सर्व सम्मति से अपना मंत्री चुना।
प्रांतीय कमेटी में कामरेड एसएस युसुफ, कामरेड जेडए अहमद, कामरेड पीसी जोशी, कामरेड कालीशंकर शुक्ला, कामरेड झारखंडे राय, कामरेड रूस्तम सैटिन, कामरेड सत्यदेव शास्त्री, कामरेड शंकरदयाल तिवारी, कामरेड रामआसरे वर्मा, कामरेड शिवकुमार मिश्र, कामरेड आचार्य दीपंकर, कामरेड मंगलदेव पाण्डेय, कामरेड इश्तियाक आब्दी, कामरेड हरीश तिवारी, कामरेड राम नयन उपाध्याय, कामरेड राजनाथ सिंह, कामरेड प्रकाश संगल, कामरेड शीतल त्रिपाठी, कामरेड कृष्णानंद, कामरेड जय बहादुर सिंह और कामरेड सरजू पाण्डेय थे।
कामरेड जयबहादुर सिंह और कामरेड सरजू पाण्डेय के जेल में होने के कारण उनके स्थान के लिए कामरेड श्री माली और कामरेड सुनील दास प्रांतीय कमेटी में रखे गये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें