मंगलवार, 12 नवंबर 2024
मौलाना आजाद ने एक मजबूत धर्मनिरपेक्ष शिक्षा पद्धति को लागू किया था - प्रोफेसर रुपरेखा वर्मा
मौलाना आजाद ने देश को भारतीय संविधान के अनुरूप मजबूत शैक्षणिक ढांचा खड़ा कर दिया. देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने देश को भारतीय संविधान की भावना के अनुरूप एक मजबूत शैक्षिक ढांचा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन आज अशिक्षित और संकीर्ण मानसिकता वाले तत्व बिना किसी शोर-शराबे के नाम, धार्मिक मिथक और घृणित सोच का मिश्रण कर इसे दबा दिया है, इसे विनाश के रास्ते पर खड़ा कर दिया है। देश के लिए अफसोस की बात है युवा पीढ़ी आगे बढ़कर देश की बदहाल शिक्षा दिशा को पटरी पर लाना चाह रही है लेकिन शासक वर्ग शिक्षा व्यवस्था को बदहाल कर रही है। देश के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं प्रसिद्ध इस्लामिक चिंतक मुजाहिद आजादी, महान पत्रकार एवं महान नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर नगर पालिका नवाबगंज,बाराबंकी के सभागार में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय. पूर्व कुलपति और ये बातें मशहूर दार्शनिक डॉ रूपरेखा वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि यही उस देश का दुर्भाग्य है जिसकी सत्ता अशिक्षित लोगों के हाथ में है. आज न केवल देश की अर्थव्यवस्था नष्ट हो रही है, बल्कि देश की शांति, इसकी सभ्यता और इसकी आत्मा भी ख़त्म हो रही है। उन्होंने शिक्षा पाठ्यक्रम में मनु स्मृति को मिलाने और विकृत इतिहास को किताबों के रूप में हमारे बच्चों के दिमाग में डालने के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और जनता को बताया कि उन्हें स्कूलों में दी जा रही शिक्षा का परीक्षण करना चाहिए और अपनी बुद्धि को परखना चाहिए दिमागों को तोलकर बर्बाद होने से बचाएं, नहीं तो देश का भविष्य बर्बाद कर दें
इससे कोई बच नहीं पाएगा और आने वाली पीढ़ियां हमसे हिसाब मांगेंगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद तनुज पूनिया ने कहा कि विद्यार्थियों का बिना किसी लक्ष्य के शिक्षा प्राप्त करना गलत है और कहा कि देश की नई पीढ़ी को गलत दिशा में ले जाया जा रहा है।
यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे देश के भविष्य को आकार देने में अपनी भूमिका निभायें। उन्होंने फिरकापरस्तों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया और अपने आईटी सेल के माध्यम से देश की सांस्कृतिक संरचना और इसके सदियों पुराने सांस्कृतिक इतिहास के बारे में झूठ का प्रचार कर समाज में ऐसी तस्वीर पेश की है, जो नफरत के अलावा और कुछ नहीं है युवा पीढ़ी के भीतर धार्मिक कुरूपता और अमानवीय कुकृत्यों से और कुछ हासिल नहीं होगा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन और जिला कांग्रेस सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया.
रणधीर सिंह सुमन एडवोकेट और तारिक खान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2024 में विभिन्न शिक्षा बोर्डों से विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।
मौलाना आजाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि की गई। अफ़ाक अली, इरफ़ान क़ुरैशी शबनम वारिस, गौरी यादव आदि प्रमुख लोग थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें