सोमवार, 16 दिसंबर 2024

भष्टाचार के महाकुंभ में मंत्री का प्रथम स्नान

भष्टाचार के महाकुंभ में मंत्री का प्रथम स्नान यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: जीजा आशीष पटेल के खिलाफ धरने पर बैठीं पल्लवी पटेल; तख्ती में लिखा- पिछड़ा मांगे हिसाब योगी जी दो जवाब ? उ प्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. वहीं विधायक पल्लवी पटेल विधनसभा परिसर के चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के पास हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठ गईं. तख्ती में लिखा- “पिछड़ा मांगे हिसाब योगी जी दो जवाब?” अनुप्रिया पटेल के पति और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से जुड़े तकनीकी शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और पिछड़े वर्गों के साथ भेदभाव के मुद्दे पर पल्लवी पटेल ने सदन में सवाल रखा जवाब नहीं होने पर विधानसभा अध्यक्ष से तीखी बहस भी हुई. पल्लवी पटेल की सदन में तीखी बहस विधायक पल्लवी पटेल ने सदन में मामला उठाने के लिए समय मांगा. इस पर उनकी विधानसभा अध्यक्ष से तीखी बहस हुई. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा- बयान को प्रजेन्स नहीं माना जा सकता. इस पर पल्लवी ने कहा- मैं यहां से चली जाऊंगा. जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चली जाइए. इनका कुछ भी लिखा नहीं जाएगा. न ही माइक चालू होगा. इसके बाद पल्लवी सदन छोड़कर चली गईं और परिसर में ही तख्ती लेकर धरने पर बैठ गई. साथ ही तख्ती में लिखा- “पिछड़ा मांगे हिसाब योगी जी दो जवाब?” दरअसल, विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्तियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने दावा किया था कि पुरानी नियमावली के आधार पर भर्ती करके घोटाला किया गया है. भर्ती 2017 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से उत्तर प्रदेश चयन सेवा आयोग के तहत होती है. लेकिन अभ्यर्थियों के हक मारकर पदोन्नति के आधार पर पद भर दिए गए हैं. 25-25 लाख लेने का आरोप विधायक पल्लवी पटेल ने सरकार पर हर व्यक्ति से 25-25 लाख रुपए लेने का भी आरोप लगाया है. वहीं इस पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साजिश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा- प्रधानमंत्री मोदी का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड देरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा. गड़बड़ी के बाद विलाप कर रहे आशीष पटेल मंत्री आशीष पटेल के इस्तीफे की पेशकश पर पल्लवी पटेल का फिर एक बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा- “विभागाध्यक्ष के पदों पर प्रमोशन में लगे गड़बड़ी के आरोप के बाद मंत्री आशीष पटेल विलाप कर रहे हैं. मेरे आरोप, मेरे सवाल और इन सबका समाधान मुझे सीएम योगी आदित्यनाथ से चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आशीष पटेल उनकी सरकार और उस विभाग में हैं जिसमें नियम और तरीके से 250 लोगों को पदोन्नति दी गई है. जो शत प्रतिशत गलत है और मैं इस मुद्दे को सदन में उठाने का काम करुंगी.”

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |