सोमवार, 17 फ़रवरी 2025
महाकुंभ में जंगल राज महामंडलेश्वर को चाकूओं से गोदा
महाकुंभ में जंगल राज महामंडलेश्वर को चाकूओं से गोदा
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी और शिष्यों पर जानलेवा हमला, आशीर्वाद लेने के बहाने मारा चाकू
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 13 फरवरी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी और उनके शिष्यों पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया।
देर रात हुए इस हमले में कल्याणी नंद गिरी बुरी तरह से घायल हो गईं, और उनके तीन शिष्यों को भी चोटें आईं। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी घायलों को इलाज के लिए महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार से घर जा रही थीं महामंडलेश्वर
पुलिस के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब कल्याणी नंद गिरी किन्नर अखाड़े से निकलकर अपनी फॉर्च्यूनर कार से सदियापुर अपने घर जा रही थीं। रास्ते में संगम लोवर मार्ग पर कुछ लोग आशीर्वाद लेने के बहाने उनकी कार को रोकते हैं। जैसे ही कल्याणी गिरी अपनी कार से बाहर निकलीं, कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
तीन शिष्य भी हुए घायल
बचाव में आए उनके तीन शिष्यों को भी हमलावरों ने निशाना बनाया। इस हमले में चार लोग घायल हुए, जिनमें कल्याणी नंद गिरी भी शामिल हैं। घटना के बाद उनके शिष्य और अन्य संत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि हमले की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान और हमले के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
जांच में कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि हमलावर सरकारी हैं
एक टिप्पणी भेजें