जब दुनिया के बुतखाने में आसनाम की पूजा जारी हो,
जब इंसान के अज़मत पर पत्थर की दम भारी हो।
जब मन की जमुना मैली हो,
रुह में एक बेजारी हो,
जब झूठ के इन भगवानों से ईमान पे लज्जा तारी हो।
इस हाल में हम दीवानों से तुम कहते हो खामोश रहो,
हम अहले हरम हैं, हम अहले हरम हैं,
ये कुफ्र गबारा कैसे हो।
3 टिप्पणियां:
बहुत सुंदर
टिप्पडी का मतलब तेरी मां की त्रतीय आंख
टिप्पडी का मतलब तेरी मां की त्रतीय आंख
एक टिप्पणी भेजें