मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

योग से भोग तक- हिन्दू संसद इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती है

योग से भोग तक- हिन्दू संसद इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती है आसाराम--धर्म हिन्दू पहचान-संत निवास-रेप के आरोप में जेल नारायन स्वामी-धर्म हिन्दू पहचान -संत निवास--रेप के आरोप में जेल रामपाल--धर्म हिन्दू पहचान--संत निवास--रेप, चोरी से महिला टॉयलेट का वीडियो बनवाने के आरोप में जेल दाती महाराज-- धर्म हिन्दू पहचान- संत आरोप--25 साल की लड़की के साथ रेप वीरेंद्र देव दीक्षित--धर्म हिन्दू पहचान--कृष्ण के अवतार सन्त (16,000 महिलाओं से सम्बन्ध बनाने का लक्ष्य) आरोप-बलात्कार सहित 10 मामलों में FIR भीमानन्द--धर्म हिन्दू पहचान--सन्त आरोप-सेक्स रैकेट चलाने का आरोप जेल महंत सुंदर दास--धर्म हिन्दू पहचान--सन्त आरोप--शिष्या ने रेप का आरोप लगाया बाबा--सच्चिदानंद धर्म--हिन्दू पहचान- सन्त आरोप--चार शिष्याओं के साथ रेप जेल बाबा फलाहारी--धर्म हिन्दू पहचान--हिन्दू संत आरोप--शिष्या से बलात्कार स्वामी नित्यानंद-धर्म हिन्दू पहचान--हिन्दू संत आरोप-सेक्स सीडी मामले में जेल नोट--लिस्ट बहुत लंबी है शंकराचार्य जी. मैंने बस कुछ नगीने चुने हैं. ये हिन्दू भी हैं और सन्त भी और किस घिनौने काम मे गए हैं जेल, ये देखिये. क्या कभी आपके मुंह से इनके लिए दो शब्द निकला? क्या इन्हें आप हिन्दू धर्म से बाहर कर सकते हैं? हिन्दू धर्म का अपमान इन्होंने ज्यादा किया है या राहुल गांधी ने? देवदासी प्रथा किन लोगों ने चलाई थी शंकराचार्य जी? क्या होता था उन लड़कियों के साथ? आप संत है. अध्यात्म फैलाएं, मानवता की सेवा कीजिये, तब तक ठीक है; राजनीतिक बयान से बचिए. "एक बन्दा काफी है" फ़िल्म जो आशाराम के केस पर आधारित है, उसमें मनोज वाजपेयी का सुंदर संवाद है:- "रावण ने सीता का हरण किया- ये ज्यादा बड़ा पाप नही था, लेकिन ऐसा करने के लिए उसने साधु का भेष बनाया ये ज्यादा बड़ा पाप था. क्योकि साधु-संतों को समाज इज्जत की नजर से देखता है. उनसे नैतिकता के पक्ष में और अन्याय के विरोध में खड़े होने की उम्मीद करता है." इन लोगो ने हिंदुत्व और संत दोनों को बदनाम किया है. आपकी चिंता में ये लोग होने चाहिए, आपका आक्रोश इन पर निकलना चाहिए, न कि राहुल गांधी को धर्म का सर्टिफिकेट बांटने में!

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |