बुधवार, 19 मार्च 2025

पाक खुफिया एजेंसी ISI की नेहा से बात कर यूपी से रविंद्र लीक कर रहा था देश की जानकारी!

पाक खुफिया एजेंसी ISI की नेहा से बात कर यूपी से रविंद्र लीक कर रहा था देश की जानकारी! उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में राज्य के आतंक निरोधी दस्ते ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि फिरोजाबाद में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत रवींद्र कुमार समेत 1 और शख्स को गिफ्तार किया है. आरोप है कि यह दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI तक संवेदनशाली जानकारियां साझा कर रहे थे. एटीएस को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तानी एजेंट (खुफिया जासूस) भारत के सरकारी कर्मचारियों से गुप्त जानकारियां हासिल कर रहे हैं. इसके लिए वे सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करते हैं और पैसे या प्यार का लालच देकर उन्हें फंसा लेते हैं. जांच के दौरान पता चला कि रविंद्र कुमार भी ऐसा ही कर रहा था. सोशल मीडिया से बना जाल रविंद्र की दोस्ती नेहा शर्मा नाम की एक महिला से फेसबुक पर हुई थी, जो असल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की एजेंट थी. दोनों के बीच व्हाट्सएप चैट, ऑडियो और वीडियो कॉल होती थीं. धीरे-धीरे उसने रविंद्र को प्यार के जाल में फंसाया और ऑर्डनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी मांगने लगी. लालच में आकर रविंद्र ने फैक्ट्री के गुप्त दस्तावेज उसे भेज दिए. क्या-क्या बरामद हुआ? गिरफ्तारी के बाद रविंद्र कुमार के फोन से कई गोपनीय दस्तावेज मिले, जिनमें शामिल हैं फैक्ट्री की उत्पादन रिपोर्ट (ड्रोन और अन्य रक्षा उपकरणों से जुड़ी जानकारी), गोपनीय बैठकों की फाइलें (जिनमें भारतीय सेना और अधिकारियों की चर्चाएं दर्ज थीं), सरकारी फैक्ट्री की स्टॉक लिस्ट और संवेदनशील दस्तावेजों की अनधिकृत कॉपी शामिल है. .

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |