रविवार, 31 अगस्त 2025

हूती के प्रधानमंत्री सहित कई मंत्रीयों की इजराइल द्वारा हत्या

इजरायल की सेना ने यमन के सना शहर में हूती विद्रोहियों पर हमला किया है, जिसमें हूती सरकार के प्रधानमंत्री समेत कई कैबिनेट मंत्री मारे गए हैं। हमले में हूती सरकार के पूरे प्रशासन का सफाया हो गया है। वहीं नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री भी नियुक्त कर दिए गए हैं। इजरायल की सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों पर भीषण हमला किया है। एयर स्ट्राइक करके इजरायल की सेना ने हूती सरकार के प्रधानमंत्री समेत पूरी कैबिनेट को ढेर कर दिया है। हमले में मरने वालों में हूती के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी, रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-अताफी, चीफ ऑफ स्टाफ मुहम्मद अब्दुल करीम अल-गामरी और अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं। बता दें कि 2 दिन पहले इजरायल की वायुसेना ने ‘ऑपरेशन लकी ड्रॉप’ के तहत हूती सरकार के सभी मंत्रियों को निशाना बनाया था। हमले के समय 28 अगस्त को हूती सरकार के कैबिनेट मेत्री सरकारी गतिविधियों की समीक्षा के लिए एक कार्यशाला में मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री अहमद की मौत के बाद मुहम्मद अहमद मुफ्ताह को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |