मंगलवार, 23 सितंबर 2025
गोंडा भाजपा विधायक व प्रमुख समर्थकों ने आपस पथराव किया - प्रशासन बेबस किसी दंगाई का घर नहीं गिरेगा
गोंडा भाजपा विधायक व प्रमुख समर्थकों ने आपस पथराव किया - प्रशासन बेबस किसी दंगाई का घर नहीं गिरेगा
गोंडा जिले के कटरा बाजार में भारतीय जनता पार्टी विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला के समर्थकों के बीच मंगलवार को हुई हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक और जीएसटी धन्यवाद कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए जा रहे थे।
उसने बताया कि विवाद की शुरुआत नारेबाजी से हुई और कुछ ही समय बाद मारपीट शुरू हो गई व पथराव भी हुआ। दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए।
घटना की सूचना पाकर कटरा बाजार, कौड़िया और करनैलगंज थानों की पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कार्यक्रम में बावन सिंह और उनके बेटे गौरव सिंह शामिल थे, जबकि ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला अपने पति भवानी भीख शुक्ला और बेटों के साथ मौजूद थीं।
पुलिस ने बताया कि झड़प के दौरान विधायक पक्ष से आलोक सिंह, अतुल सिंह और कमल ठाकुर घायल हुए, जबकि ब्लॉक प्रमुख के बेटे भगवान शुक्ला और शिव भगवान भी घायल हुए।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, कस्बे में शांति बनी हुई है और मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है।
उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें