बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने व्यापारी की नाक सडक पर रगड़वाई भारतीय जनता पार्टी का गुलाम मतदाता है व्यापारी

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने व्यापारी की नाक सडक पर रगड़वाई भारतीय जनता पार्टी का गुलाम मतदाता है व्यापारी पार्किंग विवाद बनी अपमानजनक घटना यह पूरा मामला मेरठ शहर के तेजगढ़ी चौराहे पर बनी कीर्ति पैलेस चौकी क्षेत्र का है। व्यापारी सत्यम रस्तोगी ने बताया कि पार्किंग को लेकर मामूली विवाद हुआ था। उन्होंने कहा मेरी कोई गलती नहीं थी। ना ही किसी से कोई निजी दुश्मनी है। व्यापारी आदमी हूं, झगड़ों से दूर रहता हूं। उसने माफी मांगने को कहा तो मैंने मांग ली। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विकुल चपराणा अपने समर्थकों के साथ व्यापारी को सड़क पर झुकाकर नाक रगड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं। पास में पुलिसकर्मी खड़े होकर तमाशा देखते ओर वीडियो बनाते नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |