रविवार, 28 दिसंबर 2025
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर गरीबों को कंबल वितरित किया गया-अमित यादव
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर गरीबों और कंबल वितरित किया गया
चित्रकूट।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना दिवस के100 साल पूरे होने के उपलक्ष में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने जिला सचिव का.अमित यादव एड के नेतृत्व में का.मैयादीन यादव की पुण्य स्मृति पर इटखरी जाकर गरीबों, असहायों को कम्बल वितरण किया गया।
इस अवसर पर कामरेड अमित यादव ने कहा कि गरीबों की सहायता व सहयोग करने की शुरुआत कम्युनिस्ट पार्टी ने ही की थी पार्टी की जब स्थापना हुई थी वह इस सिद्धांत के साथ की अंग्रेजी साम्राज्य को उखाड़ कर स्वतंत्र भारत में आर्थिक बराबरी सामाजिक न्याय को लाकर देश को विश्व में अग्रणी बनाना था मगर इस सरकार में अमीर और अमीर हो रहा है तथा गरीब और गरीब होता जा रहा है। युवा रोजगार के लिए, छात्र सस्ती शिक्षा और बीमार व्यक्ति सस्ती चिकित्सा के लिए परेशान हैं जिनके लिए सीपीआई लगातार संघर्ष कर रही है।
कम्बल वितरण में समाजसेवी श्री केशव प्रसाद यादव, भजनाश्रम प्रबंधक श्री राम औतार जी,श्री शारदा प्रसाद यादव एड व कामरेड राजेंद्र कुमार यादव के कुशल प्रबंधन व सहयोग से सभी असहायों को सही पात्रों को कम्बल वितरण हो सका।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें