गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

पीएम का नरक कुंड- प्रमोद पाहवा

पीएम का नरक कुंड प्रमोद पाहवा तीन दिन पहले पोस्ट की थी कि एस्प्रीन टेबलेट के अतिरिक्त करप्शन के तीर भी चल सकते हैं। Ruby Arun साहिबा की सूचनात्मक पोस्ट.... कुछ बड़ा वाला बखेड़ा होने वाला है... 16 मार्च को प्रसार भारती के चेयरमैन बने #NavneetSehgal का इस्तीफा "With Immediate Effect" से ले लिया गया है. पहले हिरेन के मित्र हितेश जैन से लॉ कमीशन के मेंबर के पद से इस्तीफा ले लिया गया. उनका बंगला तक खाली कर लिया गया. फिर हिरेन भाई को भी बाहर कर दिया गया. और अब ये नवनीत सहगल.... सुधीर चौधरी को भी नवनीत सहगल ही करोड़ों के पैकेज पर दूरदर्शन में लाए थे. सब "बहुत अंदर" की सूचनाओं के "आदान प्रदान" "संयोग प्रयोग" और "खाने खिलाने डकारने " सत्ता पाने का खेल है जिसमें अभी और लोगों की बलि चढ़नी है. क्योंकि #डर बादशाहों को भी लगता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |