मंगलवार, 30 दिसंबर 2025
वाह क्या बात है महिला दारोगा ने कहा मुंह में मूत्र दूंगी
वाह क्या बात है उ प्र पुलिस
मेरठ में महिला दरोगा बोली- मुंह में मूत्र कर दूंगी:कार में बैठे कपल को धमकाया;
मेरठ में एक महिला दरोगा ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए कार में बैठे कपल से गाली-गलौच और मारपीट की। धमकी देते हुए कहा- पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में मूत्र कर दूंगी।
मामला मेरठ के आबूलेन मार्केट में रविवार शाम 7 बजे का है। उस वक्त किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो आज सोमवार को सामने आया।
आबूलेन व्यस्ततम मार्केट है। महिला दरोगा की कार जाम में फंस गई थी। उनकी गाड़ी के सामने एक अन्य कार खड़ी थी। पहले महिला दरोगा ने अपनी कार में बैठे-बैठे गालियां दीं। फिर कार से उतरकर एक कार सवार कपल के साथ अभद्रता और मारपीट की। दरोगा की कार के डेशबोर्ड पर पुलिस की कैप रखी हुई थी।
जिस आई-20 कार में महिला दरोगा सवार थी, उस पर 14 चालान हैं, जिनकी कुल राशि 43,782 रुपए है। दरोगा सरकारी काम का बहाना बनाकर मुजफ्फरनगर गई थी, लेकिन दोस्तों के साथ मेरठ में आबूलेन मार्केट में शॉपिंग करने पहुंच गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें