बुधवार, 24 दिसंबर 2025
मोदी - योगी युग का किसान अर्ध नग्न प्रदर्शन को मजबूर
मोदी - योगी युग का किसान
हापुड़ में कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को आलू किसानों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। बकाया भुगतान न होने से नाराज 126 आलू किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि बेंगलुरु की उत्कल ट्यूबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उनसे खरीदे गए आलू का भुगतान अब तक नहीं किया है। कंपनी पर किसानों का करीब 3.80 करोड़ रुपये बकाया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बार कंपनी और प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्हें इस तरह का विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। किसानों ने बताया कि भुगतान न मिलने के कारण वे कर्ज में डूब गए हैं और परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। ठंड के बावजूद अर्धनग्न प्रदर्शन कर किसानों ने अपनी पीड़ा और मजबूरी को जाहिर किया।
किसानों ने आरोप लगाया कि इस मामले में कई थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई। इससे किसानों में भारी नाराजगी है। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने भूख हड़ताल शुरू करने और मांगें पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा भी की।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। हालांकि किसानों का कहना है कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। यह मामला अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन पर किसानों की समस्याओं के समाधान का दबाव बढ़ता जा रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें