शनिवार, 27 जनवरी 2024
अतुल कुमार अंजान से मिले पूर्व सांसद सैयद अज़ीज़ पाशा व वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता डॉ रामचन्द्र सरस
अतुल कुमार अंजान से मिले पूर्व सांसद सैयद अज़ीज़ पाशा व वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता डॉ रामचन्द्र सरस
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल कुमार अन्जान से मेयो हास्पिटल लखनऊ मे मुलाकात करने पार्टी के लिए राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद कामरेड सैयद अज़ीज़ पाशा प्रदेश सचिव मंडल के सदस्य डाँ रामचन्द्र सरस कामरेड परमानंद कोषाध्यक्ष व दो साथी हैदराबाद के साथ मिले । आज वे काफी ठीक दिखे सबसे बाते की पुराने से पुराने साथियो घटनाओं को याद किया ।कम्युनिस्ट पार्टी जिन्दाबाद के नारे भी दुहराया और पार्टी को आगे बढाने को साथियों को उत्साहित भी किया ।उनकी देखभाल कर रहे डाक्टर साहब से बातचीत हुई उन्होने शीघ्र स्वस्थ होने का भरोसा भी दिलाया ।उनकी सेवा मे उनकी दो बहने व बहनोई दिन रात डटे है। उनके श्रम को सलाम। आज बार बार खडे होने जिक्र भी कर रहे थे ।पार्टी को उम्मीद है शीघ्र स्वस्थ होकर लौटेंगे पार्टी को पुनः उर्जावन्ति करगे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
13 टिप्पणियां:
जल्द-से-जल्दस्वस्थ्यहोनेकीकामना।
का अतुल कुमार जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर हम लोगों को बुलंदी के साथ उत्साह बढ़ाने रहेंगे।
Ram Tirth Pathak Ayodhya Uttar Pradesh kamred Atul Anjan shighra Swasth Ho Sabhi kamred Sathiyon ko Lal Salam
आशा है कामरेड अतुल कुमार अनजान जल्द स्वस्थ होंगे। उनका स्वास्थ्य मज़दूर किसान आंदोलन के लिए महत्वपूर्ण है।
कामरेड अतुल कुमार अंजान के शीघ्र लाभ के लिए मंगल कामना करता हूँ।
धन्यवाद
धन्यवाद
धन्यवाद
धन्यवाद
धन्यवाद
धन्यवाद
धन्यवाद
कामरेड आप के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं। लालता प्रसाद तिवारी ओबरा सोनभद्र
।
एक टिप्पणी भेजें