सोमवार, 18 मार्च 2024
संघी सरकार में पुलिस ने पुलिस को ले जाकर संघी आका पाची आसन सिखाया
संघ की हिन्दुवत्व की प्रयोगशाला मे नए- नए प्रयोग किए जा रहे हैं ताजा प्रयोग में संघ नियंत्रित और प्रशिक्षित सरकार ने अब अपने ही सशस्त्र बल के अधिकारी को पुलिस चौकी में ले जाकर संघी आका पाची आसन सिखा दिया।
महोबा के इंस्पेक्टर को प्रयागराज पुलिस ने चौकी में ले जाकर जमकर पीटा
नैनी थाना क्षेत्र से जहां मामूली विवाद में दरोगा और दो सिपाहियों ने महोबा के इंस्पेक्टर को जमकर पीट दिया। दरोगा और सिपाहियों की पिटाई से इंस्पेक्टर बुरी तरीके से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने पास के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पूरा मामला एडीए पुलिस चौकी में शनिवार देर रात का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एडीए कॉलोनी निवासी अवधेश मिश्रा महोबा जिले में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। वह करीब 10 साल पहले नैनी एडीए चौकी के इंचार्ज रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात वह खाना खाकर अपने घर के बाहर टहल रहे थे। उस दौरान उन्हे चक्कर आया और वह पुलिस चौकी के बगल एक चबूतरे पर बैठ गये। एडीेए चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने उनसे पूछताछ करना शुरु कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने उनको गाली भी दी जिस पर इंस्पेक्टर ने विरोध किया तो सिपाहियों से उनका विवाद हो गया। जिसके बाद निरीक्षक को सिपाही चौकी लेकर पहुंचे और वहां मारपीट की। आरोप है कि चौकी पर रहे पुलिसकर्मी और चौकी इंचार्ज ने भी उनसे हथापाई की। इस दौरान हुई मारपीट में निरीक्षक को गंभीर चोट आ गईं। घटना के बाद जानकारी निरीक्षक के घरवालों को मिली तो वह भी भाग कर मौके पर पहुंचे और उन्हे शहर के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करा दिया।
घटना पर अपना पक्ष रखते हुए घायल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरे साथ जो घटना हुई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
भाजपा वाले रामराज में
यूपी में
यह कैसा भयमुक्त शासन?
जहां पुलिस को ही पुलिस पिट रही है?
राम राज्य में थाना वजीरगंज,लखनऊ में दर्ज 10/12/2020 की एफआईआर 0445/20 जांच आजतक लंबित है
एक टिप्पणी भेजें