शनिवार, 1 जून 2024

धर्म क्या बीमारी है

अंग्रेज़ी में बीमार को सिक कहते हैं खुशवंत सिंह लिखते हैं एक बार मैं मुंबई से सिंगापुर की यात्रा कर रहा था। बगल की सीट पर बैठी एक महिला मुझे देखती रही. मैं समझ गया कि इस औरत ने पहले कभी किसी सिख को नहीं देखा था। उड़ान के बीच में जब चाय और नाश्ता परोसा गया, तो मैंने उस महिला से बातचीत की। उसका नाम मार्गरीटा था और वह स्पेन की रहने वाली थी। बातचीत के दौरान उसने पूछा, "आप क्या हैं?" मैंने उत्तर दिया, "मैं सिख हूं।" (वह समझी मैं सिक यानी बीमार हूँ ) “मुझे क्षमा करें,” युवती ने कहा, “आशा है कि तुम शीघ्र ही स्वस्थ हो जाओगे।” इस पर मैंने कहा, "नहीं प्रिय, मैं शरीर से सिक नहीं हूं, मैं धर्म से सिख हूं।" महिला बहुत प्रसन्न हुई और मुझसे हाथ मिलाते हुए बोली, "आपसे मिलकर अच्छा लगा; मैं भी धर्म को बीमारी मानती हूँ।" - खुशवंत सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष