गुरुवार, 6 जून 2024
भाजपा सांसद कंगना रनौत की पिटाई से उद्घाटन शुरू
भाजपा सांसद कंगना रनौत की पिटाई से उद्घाटन शुरू
भाजपा सांसद कंगना रनौत आज दिल्ली जा रही थीं। इसी बीच उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ गार्ड ने थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया। एयरपोर्ट पर कंगना पर हिंसा करने वाली महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर है।
थप्पड़ मारने की वजह किसान आंदोलन से जुड़ी बताई जा रही है। आरोपी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए एक वीडियो में कहा कि इसने (कंगना) कहा था न कि सौ-सौ रुपए में धरने पर बैठते हैं। ये बैठेगी वहां पर। मेरी मां बैठी थी उस दौरान जब इसने बयान दिया था।
किसान आंदोलन के समय कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानियों से भी की थी। उन्होंने लिखा था कि खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला को नहीं भूलना चाहिए (इंदिरा गांधी) जिसने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था।
मंडी लोकसभा सीट से जीती हैं कंगना
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चार संसदीय सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है।
देश के गद्दारों के लिए अच्छा सबक
जवाब देंहटाएं