शनिवार, 27 जुलाई 2024
भाजपा नेता को पुलिस ने थूक कर चटवाया - बुलडोजर फरार
उ प्र में सरकार है य नहीं
बुलडोजर के बाद भाजपा नेता को पुलिस ने थूक कर चटवाया।
मामला आगरा के ताजगंज थाना की तोरा चौकी का है, जहां एक दरोगा ने युवा से पहले उसकी जाति पूछी और उसके साथ गाली गलौज की। आरोप है कि दरोगा ने उसे थूक चाटने को कहा और जब युवक ने इसका विरोध किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई की।
“प्रदेश का मुखिया अगर बुलडोजर से सरकार चला सकता है तो क्या एक दारोगा आम जनता से थूक भी नहीं चटवा सकता? उसके पास तो महीने का कोटा होना चाहिए दस लोगों से थूक चटवाने का, पांच की खाल उधेड़ने का, हिरासत में दो मौतों का…और बाकी जो वो चाहें!दारोगा जी को परेशान मत कीजिए भाई!” नेहा सिंह राठौर के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए दरोगा की इस करतूत को शर्मनाक बताया है।
क्या है मामला?
मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि जिसके साथ दरोगा ने ये बदसलूकी की है वो कोई और नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता कृष्ण कुमार है। जिसके साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे चौकी प्रभारी आकाश सिंह यादव ने ये सब किया। बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार कुर्सी लगाकर बैठे थे और तभी आकाश सिंह ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि दरोगा, कृष्ण कुमार को उठाकर चौकी ले गया और वहां उसकी पिटाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो दरोगा ने जमीन पर थूका और कृष्ण कुमार से उसे चाटने को कहा। जब उसने ऐसा नहीं किया तो उसकी खूब पिटाई की और जबरदस्ती उससे थूक चटवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..
सुमन
लोकसंघर्ष